जुलाई में भीम यूपीआई के जरिए करीब डेढ़ अरब ट्रांजैक्शन दर्ज़

जुलाई में भीम यूपीआई के जरिए करीब डेढ़ अरब ट्रांजैक्शन दर्ज़:-

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बड़ी खबर है. इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि कोरोना संकट के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेज़ी से पटरी पर लौट रही है. जुलाई महीने यूपीआई और भीम के जरिए रिकॉर्ड करीब डेढ़ अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं तो अब तक का सर्वाधिक वैल्यू का लेन- देन भी हुआ है.

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के मुताबिक बीते जुलाई में यूपीआई के जरिए 149 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए हैं. यदि इसके जरिए कुल लेन- देन की बात की जाए तो वो 2 लाख 90 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है. रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन और रिकॉर्ड लेन- देन ऑनलाइन विकल्पों की तरफ बढ़ते आकर्षण के साथ ही इस बात का भी प्रतीक है कि महामारी से उबरकर अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. 

Do you want to teach student online:- Apply Now

Teach Online And Earn Money:- Join Now for Free

इसे भी पढ़ें :- नई शिक्षा नीति क्या लड़कियों की स्कूल वापसी करा पाएगी?

जुलाई में भीम यूपीआई के जरिए करीब डेढ़ अरब ट्रांजैक्शन दर्ज़

 
इससे पिछला रिकॉर्ड जून महीने का था, जब यूपीआई के जरिए करीब 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपए का लेन देन हुआ था, जिसके लिए 134 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए. इससे पहले प्री कोरोना पीरियड में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन दर्ज़ किया गया था. इस साल फरवरी महीने में 133 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए यूपीआई से 2 लाख 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का लेनदेन हुआ था.

कोरोना काल में यूपीआई के जरिए लेनदेन अप्रैल माह में एक लाख 51 हजार करोड़ रुपए पर सिमट गया था. हालांकि मई से इसमें बढ़ोतरी हुई थी, जब इसके जरिए 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन देन हुआ. अब जुलाई महीने में UPI के जरिए ऑल टाईम हाई यानी रिकार्ड ट्रांजैक्शन और लेन- देन दर्ज़ किया गया है. डिजिटल इकोनामी के साथ-साथ यह अर्थव्यवस्था के अच्छे दिनों के लौटने का भी संकेत है.

इसे भी पढ़ें :- नई शिक्षा नीति-2020: पाँचवीं क्लास तक मातृभाषा में पढ़ाई, जानिए बड़ी बातें

इसे भी पढ़ें :- मणिपुर: मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने वाली महिला पुलिस ऑफ़िसर गिरफ़्तार होने वाली थीं?

Indian best e-learning site:- View Now

More About E-tuitionClasses:- Click Here

Source:- DD News