अगस्‍त में बैंकों में रहेगी 17 दिन की छुट्टी, अभी से जरूरी कामों का प्लान बना लें

अगस्‍त में बैंकों में रहेगी 17 दिन की छुट्टी, अभी से जरूरी कामों का प्लान बना लें
 

अगस्‍त में बैंकों में रहेगी 17 दिन की छुट्टी, अभी से जरूरी कामों का प्लान बना लें

वैसे तो अब बैंक अपनी ज्‍यादातर बुनियादी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैं. लेकिन, कुछ कामों के लिए शाखा जाने की जरूरत पड़ती है.
अगस्‍त में 15 दिन से ज्यादा बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने के लिए प्लान बना लेना होगा. इससे आपको बैंक की शाखा जाने पर खाली हाथ नहीं लौटना पड़ेगा. वैसे तो अब बैंक अपनी ज्‍यादातर बुनियादी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैं. लेकिन, कुछ कामों के लिए शाखा जाने की जरूरत पड़ती है. करीब 17 दिन बंद रहेंगे बैंक अगस्‍त महीने की शुरुआत ही छुट्टी से होने जा रही है. एक अगस्त को बकरीद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है. फिर 3 अगस्त यानी सोमवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्‍य में छुट्टी रहेगी. 

8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. 9 अगस्त को रविवार पड़ रहा है. 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अलग-अलग जगह बैंकों में छुट्टी है. मसलन, 11 अगस्‍त को भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदराबाद, पटना आदि में छुट्टी रहेगी. तो, 12 अगस्‍त वाले दिन अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर इत्‍याद‍ि में इसे लेकर बैंक बंद रहेंगे.


13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके पर इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. 20 अगस्त को श्रीमंत संक.

अगस्‍त में बैंकों में रहेगी 17 दिन की छुट्टी, अभी से जरूरी कामों का प्लान बना लें

 

ये है पूरी ल‍ि‍स्‍‍‍ट

तारीख        अवकाश
1 अगस्त     बकरीद (सभी जगह, चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि, पणजी को छोड़कर)
2 अगस्त     रविवार
3 अगस्त     रक्षा बंधन
8 अगस्त     दूसरा शनिवार
9 अगस्त     रविवार
11 अगस्त     जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदराबाद, पटना)
12 अगस्त     जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर)
13 अगस्त     पेट्रियोट डे (इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे)
15 अगस्त     स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त     रविवार
20 अगस्त     श्रीमंत संकरादेव की तिथि
21 अगस्त     हरितालिका तीज
22 अगस्त     गणेशचतुर्थी
29 अगस्त     विश्वकर्मा पूजा/चौथा शन‍िवार
30 अगस्त     रविवार
31 अगस्त     तिरुओणम

 

कैसे प्‍लान करें?

जैसा कि आप देख सकते हैं कि अगस्‍त में कई बार लगातार दो दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इसे देखते हुए अगर बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे पहले ही निपटा लें. इससे आप कोई परेशानी उठाने से बच जाएंगे. दूसरा तरीका इंटरनेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करने का है. इन दिनों बैंक ज्‍यादातर बुनियादी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैं. ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं. छुट्टियों वाले दिन भी ये सेवाएं जारी रहती हैं.

Teach student online and Earn money:- Join Now For Free
 
Do you want to teach student online:- Apply Now
 
Source: ET

Post a Comment

0 Comments